India added 15,968 new cases to its COVID-19 tally in the last 24 hours taking the total cases to 1,04,95,147, according to the Union Ministry of Health and Family Welfare on Wednesday.With 17,817 more discharges, the cumulative recoveries reached 1,01,29,111. As many as 202 deaths were also reported in the last 24 hours, taking the death toll to 1,51,529.Watch video,
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए हैं. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. देखें वीडियो
#CoronavirusIndia #CoronavirusIndiaUpdate